जीवनशैलीस्वास्थ्य

सर्दियों में चहिये खिली-खिली जवां त्वचा तो ऐसे रखें ख्याल

नई दिल्ली। ठंड का मौसम जहां खूबसूरत लगता है वहीं कई बदलाव लेकर आता है। इस मौसम में आपकी स्किन रुखी हो जाती है। इसके अलावा होंठ, एड़ी फटना जैसी समस्याएं आम हैं। जाड़े के मौसम में त्वचा की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। यहां हम आपको इस बारे में कुछ उपाय बता रहे है जिनसे आप जाड़े में भी अपनी त्वचा को कोमल व चमकदार बनाए रख सकते हैं।

जाड़े के मौसम में त्वचा इतनी रुखी-सुखी हो जाती है कि बार बार तेल लगाना पड़ता है। मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे आपको परेशानी भी होती है। इसलिए आवश्यक है कि पहले आप इस बात पर ध्यान दें कि आपकी त्वचा में अंदर से नमी बनी रही। इसके लिए कोकोआ बटर रिच मॉइस्चराइजर प्राकृतिक रूप से बढ़िया माना जाता है। यह पूरे दिन आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के साथ ही पोषण भी देता है।

इस मौसम में होंठों की देखभाल बहुत जरूरी है। आपके होंठ नर्म और मुलायम बने रहे इसके लिए वनीला, लिची, स्ट्रॉबेरी, पीच, कोकोआ फ्लेवर में उपलब्ध हर्बल रेंज वाले लिप केयर उत्पाद का प्रयोग करें। इन सबके अपने फायदे हैं। इससे आपकी होठों को पूरी तरह से पोषण मिलता है और होंठ मुलायम, कोमल बने रहते हैं।
इस मौसम में मेकअप करने के लिए कई सावधानिय बरतने की जरुरत होती है। अगर आपकी त्वचा डार्क या रुखी है या दाग धब्बे पड़ गए हैं तो मेकअप करने से पहले आप कंपनी का मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा कोमल और निखरी रहेगी।

इसके अलाव चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और रंग हल्का करने के लिए आप लिकोराइस युक्त दिन में लगाई जाने वाली व्हाइट कॉम्प्लेक्शन क्रीम लगा सकती हैं। लिकोराइस दाग-धब्बे, झुर्रियां हटाने के साथ ही त्वचा का रंग साफ करने में भी मददगार होता है।

सर्दियों में पैरों की एड़ी फटने से सबसे ज्यादा दर्द और परेशानी होती है। एड़ी पर अच्छी कंपनी का हर्बल क्रीम लागकर मसाज करें। अपने खान पान का पूरा ख्याल रखें प्रयाप्त मात्रा में पानी पिए और अपने डायट में ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को भी शामिल करें ये आपकी त्वचा को खूबसूरत रखने में सहायक होते हैं ।

Related Articles

Back to top button