कानपुर : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यहां रविवार को तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं और कानपुर में तीसरा मैच निर्णायक होगा। कप्तान केन विलियम्सन और कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में बिना बदलाव के अपनी अपनी टीमों को उतारा है। कप्तान विराट कोहली और लोकल ब्वाय कुलदीप यादव के लिए यह मुकाबला खासतौर पर बेहद खास होगा। विराट इस मैच के साथ ही ग्रीनपार्क मैदान पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे जबकि अंतिम एकादश चुने जाने की दशा में कानपुरवासी कुलदीप को अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के सदस्य के तौर पर जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में ग्रीनपार्क का मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। टीम इंडिया अगर इस मैच को जीतती है तो वह न सिर्फ तीन दिवसीय मैचों की श्रखंला अपने नाम कर लेगी बल्कि वर्ल्ड रैंकिंग में पहली पायदान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को खिसका कर बादशाहत कायम कर लेगी। न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रखंला का आगाज मुबंई में मेजबान टीम के खिलाफ जीत हासिल करके किया था हालांकि पुणे में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मेहमानों को पटखनी दी और मुकाबला बराबरी पर ला दिया। पुणे के मैच के बाद सीरीज के रोमांच के लौटते ही कानपुर में टिकटों की ठंडी पड़ी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ और आफ लाइन और आनलाइन काउंटर में दर्शकों की लाइन लग गई।
Back to top button