IND-PAK मैच में बार बार कैमरे में कैद हुई ये 3 लड़कियां, जाने कौन हैं ये खूबसूरत बलाए…
इस बात से तो आप लोग अवगत ही होगे कि एशिया कप को लेकर इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी खबरे वायरल हुई है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में खेले गये भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में इंडियन टीम के खिलाडि़यों ने तो जैसे कमाल ही कर दिया हो, क्योंकि एशिया कप में इंडियन टीम अब तक के सभी मैच लगातार जीती है जानकारी के लिये बता दें कि बीते रविवार को हुये भारत और पाकिस्तान के मैच में 3 लड़कियां काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के मैंच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 237 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके सापेक्ष इस लक्ष्य का पीछा करते हुये इंडियन टीम की ओर से ओपनिंग के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने आये और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये दोनो ने शतक जड़ते हुये इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है पर इसी बीच कैमरामैन बार बार 3 लड़कियों को स्क्रीन पर दिखा रहा था तो आइए जाने आखिर वो तीनों लड़कियां आखिर कौन है? जो इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है वो कुछ इस प्रकार से है…..
पहली तस्वीर : ये एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन है जो पकिस्तान से यहाँ मैच देखने के लिए आई है, जब पाकिस्तान के विकेट गिरना शुरू हुए तो इनके चेहरे पर हवाइयां उड़ना भी शुरू हो गई थी, ये भी बाकी गर्ल्स की तरह कैमरा पर आते ही वायरल होना शुरू हो गई है, अभी तक इनके संबंध में भी कोई अधिक जानकारी सामने नहीं मिल सकी है।
दूसरी तस्वीर : मैच के दौरान नजर आई ये खूबसूरत लड़की एक भारतीय क्रिकेट फैन है जो इस समय U A E में रहती है, हालाँकि अभी इनके नाम या किसी भी चीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, पर कैमरा पर ये जैसे ही नजर आई फैन्स ने इनकी तस्वीरों को शेयर करना शुरू कर दिया, ये शायद अपने किसी रिलेटिव के साथ भारत और पाकिस्तान के मैच का लुफ्त उठाने आई है।
तीसरी तस्वीर : इन दिनो चर्चा का विषय रही ये लड़की कई लोगों का क्रश बनती जा रही है, इन्हें भारत के पिछले तीनो मुकाबलों में देखा गया है और कैमरामैन ने हर बार कैमरा में इनको कैद भी किया है, हालाँकि ये भारत के मैचों में भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करती नजर आई है, आज भी जब इन्हें कैमरा पर दिखाया गया तो ये कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी, जानकारी के लिये बता दें कि इनका नाम अदिति बताया जा रहा है पर ये किस देश से है इस संबंध में अभी पता नही चल सका है, क्योकि ये पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को सपोर्ट करती नजर आ रही थी।