टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारतीय टीम पर लगा ग्रहण, पृथ्वी शॉ के बाद अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

बेंगलुरू: भारत के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt- Padikkal) ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। भारत (India) के लिए 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में खेलते हुए चोट लगी थी।

चोट के कारण पडिक्कल यहां चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे। उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स टीम ने चुना था।पडिक्कल ने ‘फैनकोड’ से कहा, ‘‘देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।”

Related Articles

Back to top button