स्पोर्ट्स

IND Vs ENG: भारत को इंग्लैंड के बीच तीसरी जंग आज से, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। तीसरा मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें हरहाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पेसर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हेडिंग्ले की पिच पर घास बेहद कम है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है।

कप्तान विराट कोहली इस मैदान पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। टीम इंडिया में शामिल मौजूदा खिलाड़ी पहली बार हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म चिंता का विषय है। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

  • जानिए कैसी हो सकती है टीम

केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Back to top button