स्पोर्ट्स

IND vs ENG: विदेश में भरोसेमंद गेंदबाज बने सिराज, 12 महीनों में ही झटके इतने विकेट

नई दिल्ली: हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने इंग्लैंड को एक दिन के भीतर समेट दिया. टीम इंडिया को मैच जिताने में संकट मोचक सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सिराज ने भारत के लिए सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इस छोटे से करियर में उन्होंने कप्तान विराट कोहली का भरोसा जीत लिया है. इंग्लैंड सीरीज में सिराज से ज्यादा किसी गेंदबाद ने सटीक लाइन और लेंथ पर बॉलिंग नहीं की है.

पिछले एक वर्ष में वह विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गये हैं. लॉर्ड्स जीत के बाद सिराज ने कहा कि विकेट धीमा था, अधिक उछाल नहीं था, हम केवल स्टंप पर आक्रमण करना चाहते थे, जिससे सफलता मिली. मोहम्मद सिराज की स्टॉक बॉल इनस्विंगर है, जिसकी मदद से लगातार बल्लेबाजों को आउट कर रहे हैं. 18.1 फीसदी सबसे अधिक गेंदों ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान सिराज का स्टंप पर हिट किया था. वहीं 16.6 प्रतिशत गेंदें स्टंप पर रहीं इंग्लैंड के गेंदबाज करन की. 13.6 फीसदी गेदों ने स्टंप को हिट किया इशांत की गेंदबाजी के दौरान.

सिराज ने अब तक भारत की ओर से सात टेस्ट मैच खेले हैं. पांच टेस्ट मैचों में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा है. हालांकि इनमें से अधिक मैच भारत ने विदेशी धरती पर खेले हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया दौरा शामिल है. विदेशी धरती पर पिछले 12 महीने में सबसे अधिक 24 विकेट झटक बने सफल गेंदबाज बने सिराज. लॉर्ड्स टेस्ट को जिताने में मोहम्मद सिराज का योगदान बेहद अहम रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके.

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट झटक लिये हैं. सबसे ज्यादा 12 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में इन दोनों तेज गेंदबाजों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button