स्पोर्ट्स

IND VS ENG: सचिन ने बताया क्यों गलतियां कर रहे हैं विराट कोहली?

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे (India vs England Test Series) पर शानदार खेल दिखाते हुए लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम कर लिया है लेकिन उसके लिए अब भी विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. नॉटिंघम में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान कोहली दूसरे टेस्ट में भी 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंचे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ी बात कही है. सचिन ने कहा कि विराट कोहली दिमाग में चल रही चीजों की वजह से तकनीकी गलतियां कर रहे हैं. सचिन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पुल शॉट पर आउट होने और भारतीय तेज गेंदबाजों पर भी अपनी राय रखी.

सचिन ने पीटीआई के साथ खास बातचीत में कहा, ‘विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती हैं. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में चिंता का स्तर अधिक होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है. ऐसा सबके साथ होता है.’

सचिन ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘ मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है, उसने सुधार किया है और अपने खेल के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह कैसे बदलाव कर परिस्थिति के अनुसार खेल सकता है.’ रोहित इस दौरे पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गये लेकिन तेंदुलकर ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘ उसने एक लीडर की तरह लोकेश राहुल का शानदार सहयोग दिया है. जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है.’

Related Articles

Back to top button