स्पोर्ट्स

Ind Vs Eng Highlights: युवी और धोनी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 15 रन से जीत लिया। 382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट 366 पर रन ही बना पाई। युवराज सिंह और एमएस धोनी के शानदार शतकों के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे। दोनों ने एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़े। 
ms-dhoni-yuvraj-singh_1484117538
मॉर्गन का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट 
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन ने 81 बॉल पर 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन के साथ 93 रन जोड़े

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने मारी फिफ्टी 

मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (82), जो रूट (54), मोईन अली (55) और कप्तान इयान मोर्गन ने फिफ्टी लगाई। जेसन रॉय 73 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। वहीं, रूट 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 53 बॉल पर पूरे किए थे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए। मोईन अली 43 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। 

किस्मत ने नहीं दिया था कोहली का साथ 

कटक में टॉस बेहद अहम रहा। ऐसा माना जाता है कि कटक में चेज करने वाली टीम ही विजय हासिल करती है। जब कोहली टॉस हारे तो विशेषज्ञों को भरोसा नहीं था, लेकिन युवराज और धोनी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।   
भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 381/6 रन बनाए।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी और 3 विकेट केवल 25 रन पर गिर गए थे।

इसके बाद युवराज और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 256 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर गए।

युवराज ने 127 गेंदों में 150 रन और धोनी ने 122 गेंदों में 134 रनों की शतकीय पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4 और प्लंकेट ने दो विकेट लिए।
 

धोनी ने तोड़े दो रिकॉर्ड

इस मैच में धोनी ने कुल 6 छक्के लगाए अब वनडे मैचों में उनके 203 सिक्स हो गए हैं।
मैच में चौथा छक्का लगाते ही न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़कर धोनीवनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए

106वां रन बनाते ही धोनी ने वनडे में रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (9221 रन) को पीछे छोड़ दिया।

अब वे गेल को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 16वें बैट्समैन बन गए हैं।

मैच में बने ये भी रिकॉर्ड

ये इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मैच में युवराज ने 150 रन बनाए। जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में किसी बैट्समैन का छठा सबसे बड़ा स्कोर है।

टीम इंडिया ने 5वें ओवर में अपने तीन विकेट खो दिए थे। इससे पहले साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका वनडे में ऐसा हुआ था।

जबकि घरेलू मैदान पर ऐसा साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में हुआ था।

Related Articles

Back to top button