Ind Vs Eng Highlights: युवी और धोनी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने मारी फिफ्टी
मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (82), जो रूट (54), मोईन अली (55) और कप्तान इयान मोर्गन ने फिफ्टी लगाई। जेसन रॉय 73 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। वहीं, रूट 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 53 बॉल पर पूरे किए थे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए। मोईन अली 43 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी और 3 विकेट केवल 25 रन पर गिर गए थे।
इसके बाद युवराज और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 256 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर गए।
युवराज ने 127 गेंदों में 150 रन और धोनी ने 122 गेंदों में 134 रनों की शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4 और प्लंकेट ने दो विकेट लिए।
106वां रन बनाते ही धोनी ने वनडे में रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (9221 रन) को पीछे छोड़ दिया।
अब वे गेल को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 16वें बैट्समैन बन गए हैं।
टीम इंडिया ने 5वें ओवर में अपने तीन विकेट खो दिए थे। इससे पहले साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका वनडे में ऐसा हुआ था।
जबकि घरेलू मैदान पर ऐसा साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में हुआ था।