स्पोर्ट्स

Ind vs Eng: सिराज ने बदला विकेट का जश्‍न मनाने का तरीका, कारण जान ‘खास लोगों’ की हुई बोलती बंद

लंदन. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की. सिराज और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया मेजबान की पहली पारी को 391 रन पर रोकने में सफल रही. इंग्‍लैंड ने भारत पर महज 27 रन ही बढ़त हासिल की. इशांत ने 3 विकेट लिए तो वहीं सिराज ने 4 विकेट लिए.

सिराज ने विकेट का जश्‍न मुंह पर उंगली रखकर बनाया. उनके जश्‍न मनाने की तरीके की चर्चा हर तरफ हो रही है. दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद सिराज ने जश्‍न मनाने के तरीके के पीछे का कारण बताया. सिराज ने बताया कि वह आलोचकों के लिए हैं जो उनके बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं. मसलन वह यह नहीं कर सकते तो अब उनकी गेंद उन्हें जवाब देगी. यह जश्न का उनका नया अंदाज है.

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल पर बोतल का ढक्‍कन फेंका गया, लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्‍होंने नहीं देखा कि क्या हुआ, लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे. सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेले तो भी उनका यही लक्ष्य था. वह ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाते, क्योंकि इससे उनकी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button