IND vs NZ: भारत ने सुपर ओवर में जीता मैच, पहली बार न्यूजीलैंड में जीती T20 सीरीज
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे पर विजयरथ पर सवार भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने मेजबान न्यूजीलैंड को लगातार तीसरे टी20 मैच में हरा दिया है. हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा. भारत ने टाई होने के बाद यह मुकाबला सुपरओवर में जीता. भारत ने सीरीज के पहले दो मैच भी जीते थे. इस तरह उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत ने न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीती है. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच में हैमिल्टन में खेला गया. न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने उप कप्तान रोहित शर्मा (65) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए.भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. ओपनर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 27 रन बनाए. मनीष पांडे ने 6 गेंद पर 14 और रवींद्र जडेजा ने 5 गेंद पर 10 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी. इसके बाद सुपरओवर खेला गया.
न्यूजीलैंड ने सुपर-ओवर में 17 रन बनाए. इनमें दो चौके व एक छक्का लगाया. विलियम्सन ने सुपरओवर में 12 रन बनाए. चार रन गप्टिल के बल्ले से निकले.भारत ने इसके जवाब में 20 रन बनाकर मैच जीत लिया. सुपरओवर की आखिरी दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने छक्के लगाए. केएल राहुल ने एक चौका लगाया.
180 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने 5.4 ओवर में 47 रन जोड़े. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों को आउट कर टीम की वापसी करा दी. लेकिन इसके बाद केन विलियम्सन भारत की राह में खड़े हो गए. न्यूजीलैंड की टीम एक समय 52 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. उस वक्त भारत के पास न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने का मौका था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों को इसमें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. खासकर केन विलियम्सन ने एक छोर पकड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
केन विलियम्सन ने इस मैच में 48 गेंद पर 95 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. यह उनका टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है. विलियम्सन ने मिचेल सैंटनर (9) के साथ मिलकर अपनी टीम को 52 से 88 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम के साथ 49 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में ग्रैंडहोम के सिर्फ पांच रन थे. डि ग्रैंडहोम के आउट होने के बाद विलियम्सन और रॉस टेलर की जोड़ी विकेट पर डट गई. यह जोड़ी विलियम्सन के आउट होने से टूटी. जब वे आउट हुए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 178 रन हो चुका था और उसे जीत के लिए तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे.
जब न्यूजीलैंड को तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे, तब मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रन नहीं दिया. पांचवीं गेंद पर एक रन (बाई) बना. न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. इस गेंद पर शमी ने रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया. यह यॉर्कर गेंद थी, जो बल्ले का किनारा लेकर गिल्लियां बिखेर गईं.