राज्यस्पोर्ट्स

किस वजह से आईपीएल में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये तीन खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के तीन प्लेयर्स जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स मैनचेस्टर टेस्ट कैंसिल होने के बाद आईपीएल के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है. इन प्लेयर्स ने अपनी फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वो टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

द सन अखबार की खबर के अनुसार, टेस्ट मैच कैंसिल होने से इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी नाराज हैं और वो आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे. बताते चले कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस मैच को भारतीय कैंप में कोरोना के मामले निकलने की वजह से कैंसिल कर दिया गया. टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमार बुधवार को कोरोना की चपेट में आये थे.

Related Articles

Back to top button