स्पोर्ट्स

IND vs NZ 1st test Live: विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, डट कर खेल रहे दोनों कीवी ओपनर

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स ने धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतक लगाए और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. अब तीसरे दिन टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों से उम्मीद होगी कि वो न्यूजीलैंड को कुछ झटके दें, जिससे इस मैच में टीम इंडिया की वापसी हो.

नहीं मिला भारत को कोई विकेट
न्यूजीलैंड ने बेहद सधी हुई शुरुआत की, कीवी ओपनर्स ने शुक्रवार को धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम (Tom Latham) 50 और विल यंग (Will Young) 75 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे. टीम इंडिया अभी भी 216 रन आगे है. अब भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट निकालना होगा.

345 पर सिमटी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन का स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक ठोके. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए, काइल जेमीसन को 3 और एजाज पटेल को 2 विकेट हासिल हुए. न्यूजीलैंड की स्थिति इस मैच में बेहद शानदार है और ये टीम अब पहला मुकाबला जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है.

अय्यर ने ठोक दिया शतक
श्रेयस अय्यर ने धमाल मचाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही करियर का पहला शतक जड़ दिया. अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है.

प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.

Related Articles

Back to top button