स्पोर्ट्स

IND vs NZ: अक्षर पटेल ने 5 विकेट लेने के बाद भी कर दी ‘गलती’, वसीफ जाफर ने कसा तंज तो दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे कानपुर टेस्ट (IND vs NZ Kanpur Test) के तीसरे दिन 5 विकेट हासिल किए. अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने 5वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने 62 रन देकर न्यजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड भारत के पहली पारी में 345 रन के जवाब में 296 रन पर ऑलआउट हो गई. कानपुर में 5 विकेट लेने के साथ ही अक्षर के 4 टेस्ट में 32 विकेट हो गए. हालांकि, सबसे तेज 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने के बाद भी अक्षर ने एक गलती कर दी, जिसे पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पकड़ लिया.

आम तौर पर जब भी कोई गेंदबाज टेस्ट में 5 विकेट लेता है तो वो गेंद को अपने पास रख लेता है और उस पर तारीख और साइन करता है. टीम इंडिया के ‘बापू’ यानी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी ऐसा ही किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक गलती कर दी, जिसपर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट कर इस स्पिनर के मजे लिए. दरअसल, अक्षर ने गलती से गेंद पर गलत तारीख लिख दी थी. इसके बाद जाफर ने गेंद को पकड़े हुए अक्षर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “अक्षर पटेल ने आज जो इकलौती गलती की, वह मैच की गेंद पर गलत तारीख डाल दी. 27 नवंबर है बापू.” अक्षर ने हालांकि जल्दी ही साफ कर दिया कि यह गलती उन्होंने नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त सूर्यकुमार यादव ने की थी.

इस बीच, भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 63 रन हो गई है. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 89 और टॉम लाथम ने 95 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 151 रन की पार्टनरशिप की थी. यंग को आउट कर आर अश्विन ने इस जोड़ी को तोड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट तेजी से गिरे और पूरी पारी 142.3 ओवर में 296 रन पर सिमट गई.

Related Articles

Back to top button