स्पोर्ट्स

IND vs SA: क्विंटन डि कॉक चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टीम में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। ताजा नाम विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक का है। डि कॉक कलाई की चोट के कारण सीरीज के बाहर हो गए हैं। वह वनडे सीरीज के बचे चार मैचों के अलावा टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।IND vs SA: क्विंटन डि कॉक चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले एबी डि विलियर्स पहले तीन मैचों के लिए बाहर हो गए थे। इसके बाद 1 फरवरी को डरबन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगने के कारण कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सीरीज से बाहर हो गए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले की जानकारी दी है। बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बायीं कलाई में चोट के कारण डि कॉक भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
डि कॉक को रविवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल के दौरान कलाई में चोट लगी थी। उन्हें रिकवर होने में 2 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है। साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने बताया, ‘डि कॉक को बल्लेबाजी करते समय बायीं कलाई पर गहरी चोट लगी। उन्हें काफी दर्द और असहजता महसूस हो रही थी। आगे की जांच में पता चला कि उनकी कलाई की हड्डी में चोट है।’ 

मूसाजी ने आगे कहा, ‘इस तरह की चोट को ठीक होने में 2 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है। इसका अर्थ है कि वह भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम प्रयास करेगी कि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं।’ चयनकर्ताओं ने डि कॉक के स्थान पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। 

Related Articles

Back to top button