स्पोर्ट्स

Ind vs Sa 3rd test day 2: रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर ठोका दोहरा शतक, और फिर…

India vs south africa 3rd test match day 2 live score update: रांची में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है। खबर लिखे जाने लंच तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 400 रन बना लिए हैं।

India vs South Africa 3rd Test Match Live Update:

– भारत ने 96 ओवर में 5 विकेट खोकर 393 रन बना लिए हैं। फिलहाल, जडेजा और साहा क्रीज पर हैं।

– हिटमैन रोहित शर्मा 255 गेंदों में 212 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में रोहित ने 28 चौके और 6 छक्के जड़े।

– रोहित शर्मा ने 249 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है।

-लंच तक भारत का स्कोर 357/4 है। रोहित 199 और जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

– भारतीय टीम ने 84 ओवरों में 350 रन बना लिए हैं।

– रोहित शर्मा अपने पहले दोहरे टेस्ट शतक के काफी करीब हैं।

– रहाणे 115 रन बनाकर डेन पीट का शिकार बन गए, रोहित अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं।

– भारतीय टीम को दिन का पहला और पारी का चौथा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा।

– रोहित शर्मा ने एक बार फिर से 150 रन पूरे कर लिए हैं, जो उनके टेस्ट करियर की तीसरी 150प्लस रन की पारी है।

– अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा कर लिया है।

– भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने मैच के दूसरे दिन संभलकर बल्लेबाजी की है।

India vs South Africa 3rd Test मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

टीम इंडिया की पहली पारी

पहले दिन 224/3 से आगे खेलते हुए अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, लेकिन वे 115 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। डेन पीट ने उनको क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रोहित और जडेजा की बीच थोड़ी बहुत साझेदारी हुई, लेकिन रोहित शर्मा 212 रन बनाकर आउट हो गए।

अपना पहला दोहरा शतक पूरा करने के बाद रोहित तेजी से रन बनाने के चक्कर में कगिसो रबाडा की गेंद पर लुंगी नगिदी के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह भारत को पांचवां झटका लगा।

पहले दिन का ऐसा था हाल

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 58 ओवर का खेल हो सका, जिसमें भारत ने तीन विकेट खोकर 224 रन बनाए। फिलहाल, रोहित शर्मा 117 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित शर्मा का इस सीरीज में ये तीसरा शतक है, जबकि अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में अपने पहले शतक से महज 17 रन दूर हैं।

पहला सेशन साउथ अफ्रीका के नाम

रांची में पहले दिन का पहला सेशन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे ने तीन विकेट निकाले। मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया और एक सेशन से ज्यादा मैच खेला, लेकिन दिन का बाकी मैच खराब रोशनी और बारिश के कारण हो नहीं सका।

Related Articles

Back to top button