IND vs SA: टेस्ट सीरीज के बाद कैप्टन विराट कोहली पर उठेंगे सवाल
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की साल की शुरुआत खास नहीं रही और उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी। इसके बाद से ही कप्तान विराट कोहली की आलोचना हो रही है।
29 साल के भारतीय कप्तान को यह बात बेहतर तौर पर पता है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्हें इसके बारे में बात करनी होगी। उन्हें इस समय खुद से सवाल पूछने चाहिए कि क्या मौजूदा भारतीय टीम विदेश में टेस्ट मैच की परिस्थितियों का दबाव झेलने में सक्षम है? क्या शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को मौका देना सही फैसला था? केप टाउन में शिखर धवन को लोकेश राहुल पर ओपनिंग के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए थी? क्या मौजूदा भारतीय टीम में इतना आत्मविश्वास है कि ऐसे बड़े विदेशी दौरौं पर बेहतर कर सकती है?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का बुधवार से तीसरा टेस्ट शुरू होना है और पहले ही सीरीज हार चुकी टीम इंडिया के लिए यह साख बचाने का मौका होगा। टीम इंडिया के सामने इस साल कई बड़ी चुनौतियां हैं। विराट कोहली भी इसे बखूबी जानते-समझते हैं। वह 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 1 शतक की बदौलत 191 रन बना चुके हैं।