स्पोर्ट्स

IND vs WI: तीसरे T20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए ये 3 खिलाडी

भारत वेस्टइंडीज की चल रही सीरिज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सीरिज अपने नाम कर ली है. इस सीरिज के दौरान भारतीय टीम ने कामयाबी के कई कीर्तिमान रचे हैं, जिसने दुनियाभर के खिलाड़ियों को हैरान कर दिया है. इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरिज के दौरान लगातार कई शतक जड़े और दुनिया के सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये. कप्तान विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर यह ख़िताब अपने नाम किया. अब भारतीय टीम को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानने के बाद क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
IND vs WI: तीसरे T20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए ये 3 खिलाडी
अंतिम टी-20 मैच से पहले भारत के 3 शानदार गेंदबाज बाहर
जानकारी के लिए बता दें शुरुआत के दो मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम यह सीरिज अपने नाम तो कर चुकी है मगर तीसरे टी-20 मैच से पहले तीन बड़े गेंदबाजों को बाहर किया गया है, जोकि टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. जी हाँ BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन गेंदबाजों को बाहर करते हुए नए गेंदबाजों को मौका दिया है. तीसरे मैच से पहले उमेश यादव और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. वहीँ तीसरा नाम जानकर तो आप भी दंग रह जायेंगे.

तीसरा नाम होश उड़ा देगा
तीसरा टी-20 मैच 11 नवंबर रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए जसप्रीत बुमराह को भी बाहर कर दिया है. इस खबर को जानने के बाद टीम के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह तो शानदार खिलाड़ी हैं और बड़े-बड़े खिलाड़ी उनकी गेंद का सामना करने से घबराते हैं. तो बता दें बुमराह को बाहर करने के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि भारत ने सीरिज तो अपने नाम कर ही ली है. इसीलिए नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन ये भारतीय टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.

गौरतलब है कि तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार की होगी. रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल को जगह दी गयी है.

Related Articles

Back to top button