स्पोर्ट्स
India-Australia टेस्ट सीरीज, 23 फरवरी से शुरू होंगे मैच
Australia के खिलाफ India की घरेलू Test Series का एलान कर दिया है। इस Series की शुरुआत Pune में 23 फरवरी से की जाएगी।
इससे एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खत्म करेगी। इस सीरीज में भारत के व्यस्त घरेलू कार्यक्रम के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पुणे, रांची और धर्मशाला पहली बार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे।
दोनों टीमें बार्डर-गावस्कर ट्राफी में अपने अभियान की शुरुआत 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे मे पहले टेस्ट से करेंगी। सीरीज का अगला मैच चार से आठ मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। अंतिम दो मैच दो नए टेस्ट केंद्रों रांची और धर्मशाला में क्रमश: 16 से 20 मार्च और 25 से 29 मार्च तक आयोजित होंगे। ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 से 22 फरवरी तक आयोजित होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अंतिम दौरे पर उसे 4-0 से वाइटवाश किया था। जिन तीन केंद्रों ने बीते समय में वनडे अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की थी, उन्हें पिछले साल नंवबर में टेस्ट का दर्जा मिल गया था। दिलचस्प बात है कि ये तीनों केंद्र बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव अजय शिर्के और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के घरेलू मैदान हैं। भारत इस व्यस्त मौजूदा घरेलू सत्र में 13 टेस्ट, आठ वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।