राज्यराष्ट्रीय

9 साल में इस मामले में दूसरे नंबर पर आया भारत, नितिन गडकरी ने दी जानकारी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में भारत का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर लगातार बेहतर होता जा रहा है। देश में हर तरफ सड़कों का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के वजह से भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बन गया।

रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2013-2014 में भारत का सड़क नेटवर्क 91,287 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1,45,240 किलोमीटर का हो गया है। राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस सेक्टर में बीते 9 सालों में भारत ने 7 वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं।

अमेरिका के बाद रोड नेटवर्क के मामले में अब भारत दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कार्यक्रम में यह भी बताया कि टोल के जरिए प्राप्त होने वाली रेवेन्यू में इजाफा हुआ है। यह साल 2013-14 में 4770 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 4,1342 करोड़ रुपये हो गई है। नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार ने टोल रेवेन्यू को बढ़ाकर 1,30,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।

नितिन गडकरी ने बताया कि टोल प्लाजा पर गाड़ियों के रुकने के समय भी घटा है। अब फास्ट टैग के इस्तेमाल के बाद से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटकर 47 सेकेंड रह गया है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटाकर 30 सेकेंड से नीचे लाने के लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है।

Related Articles

Back to top button