दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम का आयोजन, भारत-UAE दोस्ती की नई मिसाल
दुबई: भारत और संयुक्त अरब अमीरात की दोस्ती का नया मिसाल उस वक्त देखने को एक बार फिर से मिला है, जब इंडिया ग्लोबल फोरम ने घोषणा की है, कि इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2021 का आयोजन 13 और 14 दिसंबर 2021 को दुबई में किया गया है। सबसे खास बात ये है कि, दो दिनों तक चलने वाले उस कार्यक्रम की सह-मेजबानी भारत स्थिति यूएई दूतावास भी कर रहा है।
दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम
दुबई में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी ताज दुबई में की जा रही है और इस कार्यक्रम का को-होस्ट नई दिल्ली स्थिति यूएई दूतावास कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूतावास, दुबई, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के कई सांसद, कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और यूनिकॉर्न के वरिष्ठ नेता शिरकत कर रहे हैं। यह आयोजन स्थायी वैश्विक प्रभाव के लिए विश्व-प्रतिभा, टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक साझेदारी के साथ गतिशील गठजोड़ बनाने के अवसरों का प्रदर्शन करेगा। यह आयोजन भारत और संयुक्त अरब अमीरात से यूनिकॉर्न की यात्रा और महत्वाकांक्षाओं को भी उजागर करेगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी व्यक्तिगत तौर प या फिर वर्चुअली indiaglobalforum.com पर बुकिंग कर सकते हैं।
भारत-यूएई में उत्कृष्ट सहयोग
इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा ने कहा कि, “हम हमेशा की तरह, दो दिनों में उत्कृष्ट भौतिक और अत्याधुनिक वर्चुअल इंटरैक्शन के साथ सबसे आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें उच्च प्रभाव वाली नेटवर्किंग भी शामिल है। उन्बोंने कहा कि, कार्यक्रम में मेनस्टेज हाई-प्रोफाइल स्पीकर इंटरैक्शन, और विशेष सत्र जैसे ‘डिप्लोमेसी फॉर बिजनेस, अनलीशिंग यूनिकॉर्न, और अनटैप्ड अफ्रीका’ का भी आयोजन किया जाएगा।”