दिल्ली
India-Nepal बॉर्डर पर सुरक्षा बंदोबस्त होंगे और पुख्ता

नई दिल्ली

राजनाथ की मौजूदगी में हुई इस बैठक में अगले छह महीनों में नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे और खुफिया तंत्र को बेहतर करने का फैसला लिया गया।
दरअसल, गृह मंत्रालय को इस सीमा पर जाली नोटों और मादक पदार्थों की तस्करी सम्बन्धी गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इनमे जेहादी तत्वों की आवाजाही, भारतीय जाली नोटों और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है।

गृह मंत्री की मौजूदगी में हुई उच्च स्तरीय बैठक में संकेत दिए गए कि नेपाल सीमापार से हो रही तस्करी को रोकने के लिए भारत जल्द ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सीमा इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा स्थापित कर सकता है।

नेपाल के नए संविधान को लेकर मधेसी पार्टियों के दक्षिणी तराई क्षेत्र में हिंसक आंदोलन के बाद नेपाल को जरूरी सामानों की आपूर्ति प्रभावित हुई हैं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 40 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।