स्पोर्ट्स

ENG vs IND: मैच हारने के बाद भारत को लगा दोहरा झटका, रविन्द्र जडेजा को ले जाया गया अस्पताल

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पारी और 76 रनों की करारी हार के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शनिवार मैच के बाद चोट के चलते अस्पताल ले जाया गया है। जडेजा ने खुद अपने इंस्टाग्रमा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बेहराल अब उम्मीद यही की जा रही है कि जडेजा चौथे टेस्ट से पहले बिल्कुल फिट हो जाएं।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे जडेजा

दरअसल, शनिवार मैच के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अस्पताल में मौजूद हैं और जैसा कि आप देख पा रहे हैं जडेजा ने अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले कपड़े भी पहने हुए हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.क्योंकि उन्हें लीड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान पांव में चोट लगी थी.जिसके बाद वो कुछ देर तक मैदान से बाहर भी रहे थे.

दूसरी पारी में Ravindra Jadeja ने खेली तेज पारी

बेशक लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत का मिडिल ऑर्डर और निचली क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता चला गया, लेकिन इस दौरान जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना स्वाभिक खेल जारी रखा और और उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों में 30 रन बनाए। इतना ही नहीं जडेजा ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड के 2 विकेट भी हासिल किये। इसमें हसीब हमीद और मोइन अली के बड़े विकेट शामिल थे।

Related Articles

Back to top button