हरनूर सिंह की शानदार सेंचुरी, प्रैक्टिस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धोया
प्रोविडेन्स (गयाना): वेस्टइंडीज में इसी सप्ताह अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज होना है। भारत को अपना पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा प्रैक्टिस मैच जीत लिया है। प्रैक्टिस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया, भारत की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज हनूर सिंह। हनूर ने नॉटआउट 100 रन बनाए और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 269 रनों का लक्ष्य एक विकेट खोकर ही हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रन की मदद से 49.2 ओवर में 268 रन बनाए। कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। हनूर ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। उन्हें शेख राशिद का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन की पारी खेली। ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश धुल (नॉटआउट 50) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया।
टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। अन्य मैचों में बांग्लादेश्, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस नियम से 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में यूएई पर दो विकेट से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने कनाडा को आठ विकेट से शिकस्त दी।