अन्तर्राष्ट्रीय

आतंक का मुकाबला करने आएंगे साथ, पाक में होने वाली एंटी टेरर एक्सरसाइज में भारत भी भेजेगा टीम

अगले हफ्ते से पाकिस्तान में शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के आतंकवाद निरोधी अभ्यास में भारत भी हिस्सा लेगा। इसके लिए भारत की एक तीन सदस्यीय टीम पाकिस्तान के नौशेरा जिले में पब्बी जाएगी। इस संयुक्त अभ्यास का नाम ‘पब्बी एंटी टेरर एक्सरसाइज 2021’ है, जो 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

टीओआई की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान से तल्ख रिश्तों के बावजूद भारत ने इस संयुक्त अभ्यास में शामिल होने का फैसला लिया है। दरअसल, भारत सरकार का मानना है कि शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के इस अभ्यास में हिस्सा लेने से सीमापार आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को लेकर उसके रुख पर कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि इस अभ्यास में भारत की मौजूदगी मध्य एशिया में सुरक्षा संबंधी मसलों पर, खासतौर पर अफगानिस्तान को लेकर नई दिल्ली की अहमियत को दर्शाएगी।

रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान के अलावा ईरान भी इस समूह के अभ्यास में हिस्सा लेगा। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर कोई हल निकालने में यह समूह अहम भूमिका निभा सकता है। इस साल मार्च में ताशंकत में काउंसिल ऑफ RATS की बैठक के बाद इस संयुक्त अभ्यास की घोषणा हुई थी, जिसमें शामिल होने की पुष्टि करने वाला आखिरी देश भारत है। एससीओ प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान ने भारत सहित सभी सदस्य देशों को संयुक्त अभ्यास के लिए न्योता दिया था। हालांकि, इस अभ्यास में किसी भी देश के सैनिक शामिल नहीं होंगे। इस अभ्यास में भारत संभवतः नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट के अधिकारियों को भेजेगा।

एससीओ का यह संयुक्त अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब से बदतर होते जा रहे हैं। इस साल दोनों पक्षों ने सीजफायर समझौता किया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद नहीं हई। भारतीय सेना ने इसी हफ्ते एलओसी के पास से एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है।

Related Articles

Back to top button