स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पूरी ताकत के साथ उतरेगा भारत, निशांत सिंधू हुए फिट

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले भारत को एक गुड न्यूज मिली है। भारतीय टीम के खिलाड़ी निशांत सिंधू कोविड-19 से उबर कर गए हैं और अब वह सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम की कप्तानी की थी। युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘सिंधू कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है।’ रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। इस जीत के साथ भारत ने पिछले फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में तेज गेंदबाज रवि कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। रवि ने पावरप्ले के अंदर शुरुआत में ही टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश टीम को ढहा दिया।रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने मुकाबले में 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button