राज्यराष्ट्रीय

भारत को आज मिलेगा डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा

नई दिल्ली : अंबेडकर जयंती के मौके पर आज देश को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा मिलेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज 125 फीट ऊंची बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यह मूर्ति हुसैनसागर झील के पास बनाई गई है। दावा है कि 125 फीट की यह मूर्ति देश की सबसे ऊंची बाबा साहब की मूर्ति होगी। मूर्ति की ऊंचाई 175 फीट है जबकि इसमे 50 फीट का सर्कुलर बेस बना है, जोकि देश के संसद के आकार का है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक अधिकारी ने बताया कि यह मूर्ति 474 टन की है, इसमे 360 टन स्टेनलेस स्टील का इश्तेमाल किया या है, जबकि 114 टन ब्रॉन्ज का इस्तेमाल मूर्ति की कास्टिंग में इस्तेमाल किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस मूर्ति को डिजाइन जानेमाने मूर्तिकार राम वांजी सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार ने किया है। इससे पहले गुजरात में सरदार वल्लभाई पटेल की मूर्ति समेत कई लोकप्रिय मूर्तियों को भी इन्हीं लोगों ने डिजाइन किया था।

इस मूर्ति को तैयार करने में कुल 146.50 करोड़ रुपए का खर्च आया है, इस मूर्ति को तैयार करने का जिम्मा केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया था। जिस पैडस्टल पर इस मूर्ति को तैयार किया गया है उसका कुल एरिया 26258 स्क्वॉयर फीट है। इस मूर्ति का एक म्युजियम भी होगा, जिसमे अंबेडकर का इतिहास होगा, साथ ही इसमे 100 सीटर ऑडिटोरियम भी होगा, जिसमे अंबेडर के जीवन को दिखाया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में अंबेडकर से जुड़ी एक लाइब्रेरी भी तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button