उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मुझे कोई ऑफर नहीं दिया, हमें तोड़ने के लिए साजिश रच रहे हैं सत्ता के लालचीः जंयत चौधरी

अलीगढ़: सोमवार को जाटलैंड को साधने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी खैर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। खैर विधानसभा के गांव एदलपुर में राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर भड़क नजर आए जयंत चौधरी बच्चे हैं अभी-अभी मैदान में आए हैं के जवाब में कहा कि देखिए इनको खुद इतिहास की जानकारी नहीं है।

अमित शाह जी ने बयान दिया कि 65 साल से भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है तो अब मैं क्या बोलूं 42 साल मेरी उम्र हो गई और मैं 20 साल से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हूं और बहुत सोच समझ कर मैंने निर्णय लिया है। मुझे इसकी चिंता नहीं कि मुझे सत्ता कैसे मिले, मुझे अपने लोगों की चिंता है। उत्तर प्रदेश को सही दिशा देनी है। सबसे बड़ी समस्या नौजवानों और बेरोजगारी है । इन बातों को लेकर हम चलना चाहते हैं। मुझे कोई ऑफर नहीं दिया, ये हमें तोड़ने के लिए इस तरह की साजिश रच रहे हैं कि हम कमजोर हों।

देरी से आए जयंत चौधरी ज्यादा देर रुके नहीं और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 5 मिनट अपनी बात कह कर वहां से आगे से इगलास के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button