टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गुजरात तट से इंडियन कोस्ट गार्ड और ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 400 करोड़ की ड्रग्स के साथ 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली: गुजरात में भारतीय तटरक्षक और गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद 6 चालक दल के साथ पाकिस्तानी नाव ‘अल हुसैनी’ को पकड़ा है। इस दौरान भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान गुजरात तट से दूर एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी। उसने बोट पर सवार सभी 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 77 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। वहीं, इसकी इंटरनेशनल मार्केट कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

भारतीय तटरक्षक और गुजरात एटीएस के निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव ‘अल हुसैनी’ की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं। उसे गुजरात तट से कुछ दूर पकड़ा गया। नवंबर में भारतीय तटरक्षक ने 12 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव ‘अल्लाह पवाकल’ को पकड़ा था। मुंद्रा पोर्ट पर अक्टूबर में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। तब से गुजरात को लेकर नारकोटिक्स, ATS, कॉस्ट गार्ड और पुलिस अलर्ट पर है।

इससे पहले 12 दिसंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने बताया कि इस अफगान नागरिक को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर महीने में गुजरात में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 21,000 करोड़ आंकी गई थी। इस मामले में चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुंद्रा बंदरगाह का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है। इस घटना के बाद अडानी पोर्ट ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले माल पर रोक लगाई थी।

हाल में राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनसीबी रिकॉर्ड के आधार पर बताया था कि 2988.21 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से पहले गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया था। बता दें अक्टूबर में गुजरात के कच्छ में स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इस ड्रग्स की कीमत करीब 9000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो कंटेनर्स में करीब 3000 किलो हेराइन मिली थी। बीते 20 सितंबर को इस अवैध ड्रग्स के साथ दो लोगों को भी अरेस्ट किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी की थी।

Related Articles

Back to top button