राज्यराष्ट्रीय

बर्फीली बारिश ने सड़क का बनाया ऐसा हाल, हाईवे पर एक साथ टकरा गईं 100 से ज्यादा गाड़ियां

वॉशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्टेटहाईवे-94 पर बर्फीली बारिश के कारण खतरनाक स्थिति बन गई। बर्फीली बारिश की वजह से स्टेट हाईवे इतनी ज्यादा पिसलन भरी हो गई, कि एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर होने लगी और देखते ही देखते सौ से ज्यादा गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। विस्कॉन्सिन पुलिस के मुताबिक, बर्फीली सड़क की स्थिति के कारण पश्चिम-मध्य विस्कॉन्सिन में कई वाहन दुर्घटना का शिकार हुई हैं और गाड़ियों की टक्कर हुई हैं।

विस्कॉन्सिन स्टेट पेट्रोल पुलिस ने कहा कि, “बर्फ़ीली बारिश ने सुबह सुबह सड़क को काफी ज्यादा खतरनाक बना दिया था और ड्राइवर्स के लिए गाड़ी को कंट्रोल में रखना काफी मुश्किल हो गया था।” रिपोर्ट के मुताबिक, हादसों का ये सिलसिला रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ था और सबसे पहले ट्रैक्टर और ट्रोलों की आपस में टक्कर होनी शुरू हई और फिर देखते ही देखते 100 से ज्यादा गाड़ी आपस में टकराते चले गये। गाड़ियों की भीषण टक्कर के बाद स्टेट हाईवे को 40 किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया।

टक्कर की वजह से लगी आग माइक ऑलसेन, जो हाईवे-94 पर गाड़ी चला रहे थे, उन्होंने सीएनएन को बताया कि सड़क की स्थिति बहुत बर्फीली थी और गाड़ी को नियंत्रण में करना काफी मुश्किल हो रहा था। और फिर हादसों का सिलसिला इतनी तेजी से शुरू हो गया, कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऑलसेन ने घटना का एक वीडियो भी शूट किया है, जिसमें ट्रैक्टरों और ट्रेलरों का ढेर और राजमार्ग पर आग लगी देखी जा रही है। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने राज्य के लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। गवर्नर एवर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया, “दोस्तों, पश्चिमी विस्कॉन्सिन सहित कुछ और सड़कों पर काफी खतरनाक स्थिति बन गई है और दुर्भाग्य से कुछ बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, ऐसे में अगर आप आज यात्रा कर रहे हैं, तो पूरी तरह सावधान होकर यात्रा करें।”

Related Articles

Back to top button