कुछ लोगों के बहकावे में आ रहा है देश का भोला किसानः अतुल गर्ग
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश का किसान बहुत भोला है और वह कुछ लोगों के बहकावे में आ गया है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसी भी स्थिति में देश के किसानों के नुकसान में नहीं है।
अतुल गर्ग ने कहा कि इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हित में कृषि कानून बनाए हैं लेकिन बिना सोचे-समझे आज देश के किसान रोड पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आम किसानों को किसी के बहकावे में न आकर खुद कृषि कानूनों की स्टडी करनी चाहिए ताकि इस कानून की हकीकत को समझ सके।
यह भी पढ़े: वीरभद्र सिंह, पत्नी प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
गर्ग ने कहा कि कृषि कानून में किसानों का कहीं कोई अहित नही हैं, बल्कि इस कानून के लागू होने के बाद किसान अपनी फसल स्वतंत्र रूप से देश के किसी भी कोने में बेच सकेगा जहां पर उसे अपनी उपज के अच्छे दाम मिल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि दरअसल देश का किसान बहुत ही भोला है और वह कुछ विपक्षी दलों व सरकार विरोधी तत्वों के बहकावे में आ गया है। विपक्षी दल व सरकार विरोधी तत्व किसानों को सड़क पर लाकर राजनीति कर रहे हैं।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि किसान किसी के बहकावे में न आकर तीनों कृषि बिलों को समझेगा। उन्होंने दावा किया कि कृषि कानून किसानों के हित में हैं। विपक्षी दलों को भी कृषि बिलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि देश व देश के अन्नदाता का हित देखना चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।