भारत को हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था बनाने की पहल में जुटा इंडियन ऑयल
बेगूसराय : भारत में हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशंस इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा रिफाइनरी और फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल 15 पॉलिमर इलेक्ट्रो मेम्ब्रेन (पीईएम) ईंधन सेल बसों की खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहा है। यह परियोजना देश में हाइड्रोजन-आधारित मोबिलिटी को सबसे बेहतर हरित विकल्प के रूप में संबोधित करने का देश में पहला प्रयास है।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस.एम. वैद्य ने कहा है कि इंडियन ऑयल देश में हाइड्रोजन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है और यह पहल एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य हाइड्रोजन मूल्य श्रृंखला के सभी पहलुओं को संबोधित करना है। श्री वैद्य ने कहा कि इस उपक्रम को आंशिक रूप से केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के हाइड्रोजन कॉर्पस फंड द्वारा समर्थित किया जा रहा है।
बोले अधिकारी
इंडियन ऑयल के निदेशक (आर एंड डी) डॉ. एसएसवी रामकुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में चयनित ओईएम साथी के साथ मिलकर ईंधन सेल बसों का मूल्यांकन एक विस्तृत वैज्ञानिक प्रारूप पर किया जाएगा।
इस परियोजना की एक प्रमुख सामग्री है ईंधन सेल स्टैक/सिस्टम प्रौद्योगिकी, जिसे आत्मनिर्भर भारत की भावना से स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित किया जाएगा। इस प्रकार हाइड्रोजन क्षेत्र में आगे की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए एक स्थानीय इकोसिस्टम के निर्माण में तेजी आएगी।
यह भी पढ़े: आसाराम मंडली ने जेल में आयोजित की प्रार्थना सभा, जांच के आदेश जारी – Dastak Times
कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि इन बसों में ईंधन भरने के लिए हाइड्रोजन की आपूर्ति हेतु इंडियन ऑयल फरीदाबाद में अपने अत्याधुनिक आर एंड डी सेंटर में हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए लगभग एक टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता की डेमो इकाइयां स्थापित कर रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।