Crime News - अपराधState News- राज्यउत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

आसाराम मंडली ने जेल में आयोजित की प्रार्थना सभा, जांच के आदेश जारी

शाहजहांपुर : दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे स्वघोषित धर्मगुरू आसाराम के लिए जिला जेल में प्रार्थना सभा (सत्संग) के आयोजन के आरोप पर उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

शाहजहांपुर जेल में कंबल बांटे

दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने मीडिया की खबरों के आधार पर आरोप लगाए हैं कि आसाराम के 2 अनुयायिओं ने मंगलवार को लखनऊ से शाहजहांपुर जेल में आकर कंबल बांटे और एक प्रार्थना सभा की। इस सभा में आसाराम की तस्वीर भी लगाई गई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि जेल में आयोजित इस सत्संग (प्रार्थना सभा) के जरिए आसाराम को महिमामंडित किया गया।

उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि आसाराम के अनुयायी दुष्कर्म के दोषी की छवि को बेहतर करने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (जेल) ने दिये जांच के आदेश

इस मामले में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (जेल) शरद कुलश्रेष्ठ ने जांच का आदेश दिया है। यह जांच बरेली जोन के उप महानिरीक्षक करेंगे। वहीं शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया गया है और जबाव मिलने के बाद कार्रवाई भी करेंगे। हम मीडिया की खबरों पर भी ध्यान देंगे।

बात दें कि आसाराम को अप्रैल 2018 में शाहजहांपुर की एक लड़की के साथ 2013 में जोधपुर के निकट आश्रम में दुष्कर्म करने का दोषी ठहराया गया था। इसके बाद अगस्त 2013 से वह जेल में है।

इस मामले में शाहजहांपुर जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने जेल में 75 कंबल बांटे जाने की पुष्टि कर चुके हैं। यह कंबल दुष्कर्म मामले में कथित रूप से गवाह की हत्या के आरोपी अर्जुन और नारायण पांडे ने बांटे, जो शाहजहांपुर जेल में बंद रह चुके हैं।

यह भी पढ़े: अक्टूबर में सात लाख से ज्यादा नये अंशधारक ईपीएफ में : रिपोर्ट – Dastak Times 

जेल अधीक्षक ने कहा कि पांडे जेल में बीमार हो गया था। बाद में जेल अस्पताल में हुए इलाज से वह ठीक हुआ और फिर जमानत पर रिहा हो गया। तब उसने जेल में कंबल बांटने का संकल्प लिया था। उसके भेजे कंबल जेल में बांटे गए लेकिन जेल के अंदर सत्संग और महिमामंडन के आरोप निराधार हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button