अमेरिका के टॉप-10 में शामिल भारतीय मूल के सीईओ, कमाते है सबसे अधिक सैलरी
नई दिल्ली : अमेरिका में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ के नाम पूछने पर अगर आप आज सुंदर पिचाई या सत्य नडेला को बताते हैं तो, आप गलत होंगे। क्योंकि, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में हैं। हैरत की बात यह है कि अमेरिका के टॉप-10 सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट में केवल एक ही भारतीय मूल के सीईओ ने जगह बनाई है।
सी-सूट कॉम्प की एक रिपोर्ट के अनुसार पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा, यूएसए में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। डेटा एनालिटिक्स फर्म सी-सूट कॉम्प ने अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की अपनी लेटेस्ट लिस्ट जारी कर दी है।
सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की दो सूचियां दो मानदंडों के आधार पर जारी की गईं। जैसे 2023 में टोटल कंपनसेशन ग्रांटेड और वास्तव में दिया गया कंपनसेशन। गूगल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई किसी भी सूची में जगह नहीं बना पाए और न ही माइक्रोसॉफट के सत्य नडेला। दूसरी ओर पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के 56 साल के निकेश अरोड़ा दोनों सूचियों में जगह बनाने में सफल रहे।
निकेश अरोड़ा 151.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 2023 में कुल दिए गए कंपनसेशन के हिसाब से अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। अरोड़ा ने 266.4 मिलियन डॉलर के सालाना पैकेज के साथ 2023 में वास्तव में दिए गए पैकेज के हिसाब से अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में भी जगह बनाई।
2023 में 1.4 बिलियन डॉलर की चौंका देने वाली कमाई करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे सीईओ पैलंटिर टेक्नोलॉजीज के अलेक्जेंडर कार्प हैं।
2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ का पद संभालने से पहले निकेश अरोड़ा गूगल और सॉफ्टबैंक ग्रुप में काम कर चुके थे। अरोड़ा एक भारतीय वायु सेना अधिकारी के घर पैदा हुए और उन्होंने दिल्ली के एयर फोर्स पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब IIT-BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की डिग्री भी हासिल की है।
अरोड़ा ने गूगल में टॉप लेवल के रोल में 10 साल बिताए। 2014 में उन्होंने सॉफ्टबैंक ग्रुप में चेयरमैन और सीओओ के रूप में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने टी-मोबाइल और भारती एयरटेल, यूरोप में भी काम किया है।