स्पोर्ट्स

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए इस तरह कर रही प्रैक्टिस, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी. फिर तीन टी-20 मैच की सीरीज के बाद टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से खेलेगी. इस बीच क्वारंटाइन के दौरान कोरोना टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट के बाद इंडियन प्लेयर्स प्रैक्टिस कर रही है. सिडनी में चल रही ट्रेनिंग में प्लेयर्स टेस्ट मैच की तैयारी के लिए रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस की है.

वही कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर साझा प्रैक्टिस वीडियो में कप्तान मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर प्रैक्टिस करते दिखे. कोहली ने वीडियो पर कैप्शन भी दिया, मुझे टेस्ट क्रिकेट (प्रैक्टिस) सेशन पसंद है. इस प्रैक्टिस में वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में शामिल सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भाग लिया. इस वीडियो में प्लेयर्स नेट की जगह मैदान के बीच पिच पर टेस्ट की तरह फील्डिंग और दूसरे छोर पर बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए.

वैसे पिछले दो माह में आईपीएल में बिजी अधिकतर प्लेयर ने सफेद गेंद की जगह टेस्ट में प्रयोग होने वाली रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस की. इसके साथ पिंक बॉल से अभ्यास करते बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में दावेदारी जता दी है.

इस बारे में बीसीसीआई ने भी एक वीडियो साझा किया जिसमें शमी और सिराज अलग-अलग बल्लेबाजों की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे. बीसीसीआई ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया, गुरु और उनका शिष्य.मोहम्मद शमी और सिराज ने भारतीय टीम के नेट्स (प्रैक्टिस) पर एक साथ गेंदबाजी की है.

बताते चले कि सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों का आदी होने की वजह से प्लेयर्स टेनिस गेंद से भी प्रैक्टिस की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट होगा. इसके बाद कोहली इंडिया वापस आ जाएंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button