राज्यस्पोर्ट्स

साउथैम्पटन में दस दिन आइसोलेशन में रहेगी भारतीय टीम, देखे फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम साउथैम्पटन में है. विराट कोहली की नेतृत्व में टीम इंडिया 10 दिन आइसोलेशन में रहेगी. भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा और जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है. रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की जिसमें वो ऋषभ पंत के साथ खड़े है. बुमराह द्वारा साझा की गयी तस्वीर में वो मैदान के पास खड़े हुए नजर आ रहे है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हमारा रूम बालकनी से. आपके विचार?’ टीम इंडिया 10 दिन तक आइसोलेशन में है जिसमें से टीम को तीन दिनों तक होटल के अंदर कड़े आइसोलेशन में रहना है और उसके बाद प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने की मंजूरी होगी.

विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनायीं थी. वैसे एजिस बाउल का मैदान आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का मददगार होता है.

ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के ऊपर फाइनल में बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं, बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, विराट कोहली के ऊपर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Related Articles

Back to top button