स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज होने वाला है. इस दौरे के लिए शिखर धवन कप्तान होंगे. इस दौरे के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. भारत इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा.
सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में टीम में कई युवा प्लेयर्स को जगह दी गई है. इसमें देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी पहली बार टीम में जगह मिली हैं. राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए हेड कोच बने है.
ये भी पढ़े : श्रीलंका दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया, शिखर धवन होंगे कप्तान
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे और श्रीलंका क्रिकेट ने टीम इंडिया के आगमन की तस्वीर साझा की है.
ये भी पढ़े : इस दिन से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, राहुल द्रविड़ बने कोच
नियमित कप्तान विराट लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं ऐसे में धवन की कप्तानी वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे. एक समाचार एजेंसी ने श्रीलंका क्रिकेट वेबसाइट का हवाला देते हुए बोला है कि टीम इंडिया 29 जून से लेकर 1 जुलाई तक आइसोलेशन में रहेगी.
इसके बाद 2 से 4 जुलाई तक प्लेयर ट्रेनिंग करेंगे. 5 जुलाई से टीम पूरी तरह से प्रैक्टिस सेशन में भाग ले पाएगी. टीम इंडिया के दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी जिसका पहला मैच 13 जुलाई को होगा. दूसरा वनडे 16 जुलाई और सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जुलाई को होगा.
वनडे सीरीज के बाद 21 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका दौरे के लिए देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया जैसे प्लेयर्स के साथ में ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी हैं.