टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम चयनित
लखनऊ। पिछले साल हुए राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किग्रा) की वापसी के साथ रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (62 किग्रा) के अलावा देश भर के चुनिंदा पहलवानों की टीम में मौजूदगी से आगामी एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के पदकों का दावा मजबूत नजर आता है। वहीं पिछली चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान नवजौत कौर इस बार भी स्वर्ण पर दावेदारी करती नजर आएंगी। इसी के साथ पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता पहलवान यूपी की दिव्या काकरान (68किग्रा)को टीम में जगह मिली है।
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप आगामी 23 से 28 अप्रैल तक चीन के झियान में होगी। इसमें भाग लेने वाली भारतीय महिला कुश्ती टीम का चयन शनिवार को साई सेंटर, लखनऊ में हुए खुले ट्रायल के माध्यम से किया गया। लगभग चार घंटे चले इस ट्रायल के बाद 10 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का चयन किया गया। भारतीय महिला कुश्ती टीम का कैंप साई सेंटर में आयोजित होगा।
चयनित भारतीय टीम इस प्रकार हैंः-
50 किग्राः-सीमा (रेलवे), 53 किग्राः-विनेश फोगाट (रेलवे), 55 किग्राः-ललिता (रेलवे), 57 किग्राः-पूजा ढांढा (हरियाणा), 59 किग्राः-मंजू (हरियाणा), 62 किग्राः-साक्षी मलिक (रेलवे), 65 किग्राः-नवजौत कौर (रेलवे), 68 किग्राः-दिव्या काकरान (यूपी), 72 किग्राः किरन (रेलवे)।