टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सबसे लम्बी जोजिला सुरंग का किया उदघाटन


नई दिल्ली : एक दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर पहुंचे। पीएम लेह में 19वें लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेह पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराने वाली जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक ही दिन में 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का या तो उदघाटन किया जाएगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा करने वाले इस क्षेत्र में मोदी की यह दूसरी यात्रा है। श्रीनगर से 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित लेह में मोदी इससे पहले 12 अगस्त 2014 को आए थे और तब उन्होंने एक जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया था। हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क पर रुके और उन्होंने स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए लेह के शानदार लोगों का आभार जताता हूं। मैं यहां आकर खुश हूं। आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियानों को रद्द करने की केन्द्र की घोषणा के बाद मोदी की यात्रा हो रही है।

Related Articles

Back to top button