अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल में फंसे भारतीय सुरक्षित लौटेंगे वतन, भारत ने लॉन्च किया ‘ऑपरेशन अजय’

नई दिल्ली: भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं।” जयशंकर इस समय श्रीलंका की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी

भारतीयों के पहले जत्थे को बृहस्पतिवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने बृहस्पतिवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा गया, ‘‘अगली उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे।”

इजराइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक
इजराइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं।

किया इमरजेंसी नंबर जारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मौजूदा हालत को देखते हुए भारतीय लोगों की सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है। ये आपातकालीन नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 है। इसके अलावा ईमेल: Situnationroom@mea.gov.in है। इजराइल के शहर तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का इमरजेंसी नंबर +972-35226748 और +972- 543278392 है।

शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमास ने इजराइल पर रॉकेट हमला कर दिया था। इस दौरान हमास ने घुसपैठ भी की थी और आम लोगों को निशाना बनाया था। इसके बाद इजराइल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू की। इजराइल की तरफ से गाजा पर लगातार हमले हो रहे हैं. वहीं हमास भी इजराइल की तरफ रॉकेट दाग रहा है।

Related Articles

Back to top button