अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया: 18वां ईस्ट एशिया समिट शुरू, PM मोदी भी ले रहे हिस्सा

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वां ईस्ट एशिया समिट (ASEAN Summit 2023) अब से कुछ समय पहले शुरू हो गया है। जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज यानी गुरूवार को सुबह इंडोनेशिया पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सामरिक रूप से अहम क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भारत की साझेदारी के संबंध में भी चर्चा करेंगे।

जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा इस बाबत बीते शनिवार को बताया गया था कि अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया द्वारा आयोजित 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी बताते चलें कि, दोनों शिखर सम्मेलनों की मेजबानी आसियान के वर्तमान अध्यक्ष इंडोनेशिया द्वारा जकार्ता में ही की जाएगी। वहीं बीते साल भारत-आसियान संबंधों के व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचने के बाद आसियान-भारत शिखर सम्मेलन यह पहला शिखर सम्मेलन होगा।

जानकारी दें कि, आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं। इस बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और गुरूवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे।

वहीं अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक भी शामिल है। जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाला है।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता विकासशील और विकसित देशों की इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button