लखनऊस्पोर्ट्स

चैंपियन लीग सीरीज : मैरीनर्स क्लब को इंद्रजीत, अनुराग व सुमित ने दिलाई जीत

लखनऊ। पांच रन से शतक से चुके मैन ऑफ द मैच इंद्रजीत (95)की धारदार पारी के बाद अनुराग (चार विकेट) और सुमित (3 विकेट) की गेंदबाजी से मैरीनर्स इलेवन ने चैंपियन लीग क्रिकेट सीरीज में स्मैशर्स क्लब को 51 रन से हराया।
आरबीटी स्टेडियम पर मैरीनर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 202 रन बनाए। इंद्रजीत ने 95 रन (49 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) की शानदार पारी खेली। अमिताभ ने 35 और बिस्वा ने 23 रन जोड़े। स्मैशर्स से अरुण ने दो विकेट चटकाए। जवाब में स्मैशर्स क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 151 रन ही बना सका। सैफ (34) और तौहीद (20) ही टिक कर खेल सके। मैरीनर्स इलेवन से अनुराग शर्मा ने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। सुमित ने तीन विकेट झटके।

अविनाश चतुर्वेदी क्रिकेट : मां श्री विंध्यवासिनी और लामार्टिनियर अंतिम चार में

लखनऊ। मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज और लामार्टिनियर काॅलेज ने 21वीं अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लामार्टिनियर मैदान पर मैन ऑफ द मैच नितेश (5 विकेट) की गेंदबाजी से मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज ने सीएमएस चैक को सात विकेट से हराया। सीएमएस ने मृत्युंजय (नाबाद 56) की पारी से आठ विकेट गंवाकर 98 रन बनाए। मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज से नितेश ने 13 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाब में मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज ने गणेश (43) और विमल (34) की पारी से 13.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।  एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच करन (71)की आक्रामक पारी से लामार्टिनियर काॅलेज ने करियर कान्वेंट को 85 रन से हराया। लामार्ट कॉलेज ने करन ( 71) व ऋषि (60) की पारी पांच विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। जवाब में करियर कान्वेंट की पूरी टीम 13.5 ओवर में 75 रन ही बना सकी। अमन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।  लामार्टिनियर काॅलज से मनन भाटिया ने पांच, ओम मेहरोत्रा ने तीन व अप्रतिम तिवारी ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button