स्पोर्ट्स

INDvAUS: टीम इंडिया ने दूसरे वन-डे में आस्ट्रेलिया के चारो खाने चित कर दर्ज की एतिहासिक जीत

टीम इंडिया ने गुरुवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करते हुए 50 रन से मात दी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 252 रन बनाए। मेजबान टीम पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हुई। जवाब में कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया दूसरा वन-डे इन 5 खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के कारण ही जीत सकी है। चलिए नजर डालते हैं, कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन-डे में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा। पांड्या ने पहले बल्ले 26 गेंदों में 2 चौको की मदद से महत्वपूर्ण 20 रन का योगदान दिया। फिर गेंदबाजी में 10 ओवर का कोटा पूरा करते हुए 56 रन देकर दो कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया। हार्दिक जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 197/5 था। उनके आउट होने से समय टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंच गया था। हार्दिक को ‘हीरोज’ की लिस्ट में 5वें नंबर पर रखा गया है।
भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल कड़ी बनते जा रहे हैं। 27 वर्षीय भुवी ने पहले बल्ले से 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 6.1 ओवर में दो मेडन सहित सिर्फ 9 रन देकर तीन विकेट लिए। भुवी ने कंगारू ओपनर्स को जल्दी पवेलियन भेजा और फिर केन रिचर्डसन को आउट करके टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाईं।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पाकिस्तान बन गया पूरी तरह टेररिस्तान, यहीं से दुनियाभर में एक्सपोर्ट कर रहा आतंक

ये तो ‘चाइनामैन’ से ‘हैट्रिकमैन’ बन चुके हैं। कुलदीप टीम इंडिया की जीत के प्रमुख नायक रहे। वो वन-डे क्रिकेट में  हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। कुलदीप यादवने अपने कोटे के 8वें और ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी व चौथी गेंद पर क्रमशः मैथ्यू वेड (2), एशटन आगर और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया 148 रन पर 5 विकेट गंवाकर टीम इंडिया को तगड़ी फाइट दे रही थी, तभी कुलदीप ने तीन करिश्माई गेंदे डालकर मैच मेजबान टीम की झोली में डाल दिया।

Related Articles

Back to top button