स्पोर्ट्स

INDvsBAN 2nd Test Live: अजिंक्य रहाणे फिफ्टी बनाने के बाद आउट, विराट शतक के करीब

नई दिल्ली: मेजबान भारत ने कोलकाता में खेले जा रहे अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. उसने शुक्रवार को पहले बांग्लादेश को 106 रन पर ऑलआउट किया. फिर तीन विकेट पर 174 रन बना लिए. इस तरह बांग्लादेश पर उसे पहले दिन ही 68 रन की बढ़त मिल चुकी थी. यह सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है. पहला मैच भारत ने जीता है और वह सीरीज में 1-0 से आगे है. .

रहाणे फिफ्टी बनाने के बाद आउट
अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाने के बाद अपनी पारी लंबी नहीं खींच सके. वे तैजुल इस्लाम की गेंद पर प्वाइंट पर इबादत हुसैन को कैच दे बैठे. इस तरह भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. भारत: 248/4 (66 ओवर)

भारत का स्कोर 200 पार
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रन के पार पहुंचा दिया है. कोहली ने 55वें ओवर में दो रन लेकर भारत को 200 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी ओवर में सात रन और बने. भारत: 207/3 (55 ओवर)

विराट-रहाणे ने 50 रन की साझेदारी की
विराट कोहली की तरह अजिंक्य रहाणे भी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने अल अमीन हुसैन की गेंद पर शानदार चौका लगाया. इसके साथ ही रहाणे और विराट की साझेदारी 50 रन से अधिक हो गई है. भारत: 194/3 (51 ओवर)

विराट कोहली पूरे रंग में
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. विराट कोहली ने दिन के दूसरे और तीसरे ओवर में चौके जमाकर यह जता दिया है कि वे पूरे रंग में हैं. भारत: 184/3 (49 ओवर)

कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड
विराट कोहली के अब 84 टेस्ट मैचों में 7125 रन हो गए हैं. वे शनिवार को यदि शतक लगाते हैं तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली के पास सौरव गांगुली, स्टीफन फ्लेमिंग और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका है. स्टीफन फ्लेमिंग (7172) से आगे निकलने के लिए कम से कम 48 रन और बनाने होंगे. कोहली को सौरव (7212) से आगे निकलने के लिए 88 और क्रिस गेल (7214) से आगे निकलने के लिए 90 रन चाहिए.

कोहली बने सबसे तेज 5 हजारी
विराट कोहली ने शुक्रवार को 59 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन पूरे किए. वे सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान हैं.

मैच का पहला दिन भारत के नाम
मेजबान भारत और बांग्लादेश ( India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में शुरू हुआ. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा सका. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 106 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 174 रन बना लिए थे. इस तरह बांग्लादेश पर उसे पहले दिन ही 68 रन की बढ़त मिल चुकी है.

Related Articles

Back to top button