INDvSL: पहला वन-डे आज, ‘विराट ब्रिगेड’ को खोजना है इन चुनौतियों के विकल्प
पहले वन-डे में केएल राहुल को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने की उम्मीद है। उन्हें अब ओपनिंग के बजाय चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। राहुल को मध्यक्रम में लाने से साफ है कि पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली, पांचवे पर महेंद्र सिंह धोनी, छठे पर मनीष पांडे और केदार जाधव में से एक बल्लेबाजी करेंगे। जाहिर है टीम प्रबंधन का सारा ध्यान बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करने पर है।
PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, दूर रहें पांच सितारा होटलों से
गेंदबाजी में भारत का दारोमदार भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा। अक्षर पटेल या युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
वहीं श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैच में भारत को हराया था और वो उसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगा। मेजबान टीम को 2019 विश्व कप में अपने आप क्वालीफाई करने के लिए दो और वनडे जीतने होंगे। यदि भारत के खिलाफ वह ऐसा कर पाती है तो उसके 90 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज उनसे ऊपर नहीं जा सकेगा, भले ही वह 30 सितंबर की समयसीमा से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सभी छह मैच जीत जाए।
भारत भले ही जबर्दस्त फॉर्म में हो लेकिन दांबुला का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भाग्यशाली नहीं रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच यहां 11 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया को केवल 4 मैचों में ही जीत मिली है।