स्पोर्ट्स

INDvSL: पहला वन-डे आज, ‘विराट ब्रिगेड’ को खोजना है इन चुनौतियों के विकल्प

टीम इंडिया टेस्ट के समान रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वन-डे सीरीज में अपनी जीत की लय रखने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम प्रबंधन से पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि बल्लेबाजी क्रम में कई प्रयोग किए जा सकते हैं। टीम इंडिया की नजरें 2019 के विश्व कप पर है और इस सीरीज के जरिए विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों का चयन होना संभव है।INDvSL: पहला वन-डे आज, 'विराट ब्रिगेड' को खोजना है इन चुनौतियों के विकल्प
विश्व कप की संभावित टीम से पहले मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद कह चुके हैं कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर खिलाड़ियों का प्रदर्शन और फिटनेस ही पैमाना रहेगा। इसे देखते हुए खिलाड़ियों के दावे और अपनी रणनीति, विकल्पों को आजमाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं।

पहले वन-डे में केएल राहुल को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने की उम्मीद है। उन्हें अब ओपनिंग के बजाय चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। राहुल को मध्यक्रम में लाने से साफ है कि पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली, पांचवे पर महेंद्र सिंह धोनी, छठे पर मनीष पांडे और केदार जाधव में से एक बल्लेबाजी करेंगे। जाहिर है टीम प्रबंधन का सारा ध्यान बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करने पर है।

PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, दूर रहें पांच सितारा होटलों से

गेंदबाजी में भारत का दारोमदार भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा। अक्षर पटेल या युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

वहीं श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैच में भारत को हराया था और वो उसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगा। मेजबान टीम को 2019 विश्व कप में अपने आप क्वालीफाई करने के लिए दो और वनडे जीतने होंगे। यदि भारत के खिलाफ वह ऐसा कर पाती है तो उसके 90 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज उनसे ऊपर नहीं जा सकेगा, भले ही वह 30 सितंबर की समयसीमा से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सभी छह मैच जीत जाए।

भारत भले ही जबर्दस्त फॉर्म में हो लेकिन दांबुला का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भाग्यशाली नहीं रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच यहां 11 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया को केवल 4 मैचों में ही जीत मिली है।

 

Related Articles

Back to top button