स्पोर्ट्स
INDvsNZ T20: आशीष नेहरा ने अंतिम मैच से पहले खोला अपनी यादों का पिटारा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 1 नवंबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सारे प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। संन्यास लेने से एक दिन पहले उन्होंने अपने यादों के पिटारे खोले।
आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहाः-
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट करियर में मेरा 20 साल काफी रोमांच से भरपूर रहा। मैं बहुत जज्बाती नहीं हूं। अगले 20 साल का मुझे इंतजार है। उम्मीद है कि यह भी उतने ही रोमांचक होंगे, जितने पिछले 20 साल रहे हैं, जब मैने 1997 में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया था।’
वर्तमान कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए नेहरा ने कहा कि शास्त्री हमेशा खिलाड़ियों के खराब दौर में साथ खड़े होते हैं। वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट के बारे में कहा, ‘वो ऐसे मुकाम पर हैं कि उन्हें ज्ञान नहीं सहयोग की जरूरत है, जो कोच उन्हें दे रहे हैं। रवि के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यदि कोई खिलाड़ी खराब दौर से जूझ रहा है तो वह उसके साथ खड़े होते हैं।’