स्पोर्ट्स

INDvsSA: विराट कोहली ने जड़ा अपना 7वां दोहरा शतक, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक बना दिया है. यह विराट कोहली का सातवां दोहरा शतक है, जो भारतीय रिकॉर्ड भी है. वे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक लगाए हैं. दुनिया में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने विराट कोहली से ज्यादा दोहरे शतक जमाए हैं.

विराट कोहली का यह 2019 का पहला टेस्ट शतक भी है. वे इससे पहले 2019 में चार टेस्ट मैच खेल चुके थे, लेकिन शतक नहीं लगा सके थे. विराट ने पिछला शतक पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. विराट ने पिछला दोहरा शतक 2017 में लगाया था. उन्होंने तब दिल्ली में श्रीलंका के खिाफ 243 रन की पारी खेली थी.

विराट कोहली दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सात या इससे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं. सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने 12 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया था. श्रीलंका के कुमार संगकारा  11 और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा  नौ दोहरे शतकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के वॉली हैमंड और श्रीलंका के महेला जयवर्धने सात-सात दोहरे शतकों के साथ विराट की बराबर पर हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने के समय विराट कोहली 63 रन पर नाबाद थे. उन्होंने दूसरे दिन अपनी पारी को ना सिर्फ शतक में बदला, बल्कि 200 रन का आंकड़ा भी पार किया. उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 173 गेंदें खेलीं.

विराट कोहली जब 208 के स्कोर पर थे, तब पहली स्लिप पर एडेन मार्करम ने उनका कैच लपक लिया. कोहली पैवेलियन की ओर लौट पड़े. लेकिन किस्मत उनके साथ थी. अंपायरों ने नो बॉल चेक किया. रीप्ले में दिखा कि मुथुसामी की यह गेंद नो थी. इस तरह कोहली को फिर से अपनी पारी आगे बढ़ाने का मौका मिल गया.

Related Articles

Back to top button