स्पोर्ट्स

INDvsWI: सेमीफाइनल में धोनी होंगे कप्तान, चलेगी कोहली की

Dhoni-viratएजेन्सी/  यूं तो भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 का महामुकाबला आज शाम सात बजे होगा, लेकिन युवराज सिंह के चोटिल होने और कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम में बदलाव की अटकलें तेज हैं. प्रदेश18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि महेंद्र सिंह धोनी प्‍लेइंग इलेवन में एक नहीं, दो बदलाव करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह बदलाव विपक्षी टीम के मजबूत पक्ष और वानखेड़े की पिच को देखकर किया जाएगा. अगली स्‍लाइड में जानिए धोनी किसपर लगाएंगे दांव और किसे करेंगे बाहर.

युवराज सिंह के चोटिल होने के चलते मनीष पांडे को टीम इंडिया में जगह मिली है. हालांकि दो दिनों से ज्‍यादातर क्रिकेट टीवी शो में चर्चा चल रही है कि अगर युवराज टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेले रहे थे तो उनकी जगह प्‍लेइंग इलेवन में पवन नेगी की जगह बनती है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि धोनी ने प्‍लेइंग इलेवन में युवराज की जगह मनीष पांडे को लेने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले में टीम के उपकप्‍तान विराट कोहली की भी सहमति है. सूत्रों का कहना है कि टीम मीटिंग में कोहली का कहना था कि वेस्‍टइंडीज में काफी बल्‍लेबाज हैं, जिससे उनके बड़े स्‍कोर बनाने की ज्‍यादा संभावना है. ऐसे में हमें स्‍पेशलिस्‍ट बैट्समैन की जरूरत होगी. इस हिसाब से मनीष पांडे फिट बैठते हैं. जहां तक स्‍पिन गेंदबाजी का सवाल है तो युवराज की जगह सुरेश रैना से दो-तीन ओवर गेंदें करवाई जा सकती है.

सूत्रों का कहना है कि धोनी ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव करेंगे. ओपनरों के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते मध्‍यक्रम पर दबाव देखा जाता रहा है. ऐसे में धोनी शिखर धवन पर गाज गिराने की सोच चुके हैं.

वानखेड़े के बैटिंग ट्रैक पिच को देखते हुए धोनी ओपनर के तौर पर धवन की जगह प्‍लेइंग इलेवन में अजिंक्‍य रहाणे को मौका देंगे. दरअसल, वानखेड़े रहाणे का होम ग्राउंड है और पिच बल्‍लेबाजों की मददगार है.

इन दो बदलावों के अलावा धोनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे. यानी टीम कुछ इस तरह होगी. महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, विराट कोहली (उपकप्‍तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा, आर अश्‍विन

 

Related Articles

Back to top button