स्पोर्ट्स

INDvsWI: विराट ने बताया जेब से पर्ची निकालकर क्यों किया दस्तखत का इशारा

किंग कोहली जब अपने रंग में होते हैं तो कितने खतरनाक हो सकते हैं इसका नजारा शुक्रवार रात हैदराबाद में देखने को मिला। 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गेयर बदलते हुए किंग कोहली ने अगले 15 गेदों में 44 रन ठोक दिए। मैच के बाद कोहली ने बताया कि उन्होंने केसरिक से ढाई साल पुराना हिसाब चुकता किया है।

दरअसल, विराट से जब ये पूछा गया कि वो CPL को भी फॉलो करते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। केसरिक ने मुझे जमैका में (जुलाई 2017) में आउट करने के बाद ये नोटबुक दी थी। मुझे वो बात याद थी इसलिए मैंने ऐसा किया। हालांकि मैच के बाद हमने एक दूसरे से हाथ मिलाया। मेरा यही मानना है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलो और विपक्ष का सम्मान करो।

याद हो कि विराट कोहली और केसरिक विलियम्स का सामना मैच के 16वें ओवर में हुआ। केसरिक के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने पहले लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर मिड ऑन की दिशा में कलाई के सहारे शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करते हुए अपने जेब से एक पर्ची निकाली और उसपर तीन बार दस्तखत करके उसे फाड़ने का इशारा किया।

ऐसे में गेंदबाजी छोर पर खड़े केसरिक मुस्काने लगे। लेकिन विराट के इस एक्ट से पूरा स्टेडियम जोश से भर गया। हालांकि लोगों को ये समझ में नहीं आया कि विराट ने ऐसा क्यों किया। ऐसे में कुछ ने कहा कि सीपीएल में विलियम्ल बल्लेबाजों को आउट करने के बाद इसी तरह का इशारा करते थे। वेस्टइंडीज ने इस मैच में 207/5 रन बनाए। जवाब में भारत ने 8 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button