उत्तर प्रदेशलखनऊ

SMS में इनोवेशन कार्निवल का समापन

लखनऊ : स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS), लखनऊ के सर सीवी रमन रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर के तत्वाधान में 4 जून से लगे इनोवेशन कार्निवल का समापन हो गया। सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने समापन की घोषना की गयी और प्रदेश व देश के विकास में एसएमएस के छात्र—छात्राओ द्वारा तैयार किये जा रहे नवाचारों व स्टार्टअप के सतत् प्रयासों की सराहना की। उक्त इनोवेशन कार्निवल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र तथा शासन तथा विश्वविद्यालय के विशिष्ट अतिथियों प्रोफ प्रदीप कुमार मिश्रा, वीसी एकेटीयू डॉ. हेमंत थाकरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंस्टीट्यूशन आफ इन्जीनियर्स, कोलकता अनिल कुमार, सचिव; सचिव शहरी विकास, अजय कुमार, सदस्य.सचिव, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि शामिल हुये।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि अविष्कारों को देखने के पश्चात मैं कह सकता हूँ कि छात्रों व शिक्षकों ने सराहनीय प्रयास किए हैं। अविष्कारों में से एक एयर.ओ.बाइक है जो न केवल वायु प्रदूषण को कम करती है बल्कि प्रेशराइज्ड हवा की क्षमता का उपयोग करती है। उसके अतिरिक्त सोलर इलेक्ट्रिक साइकिलएसोलर इलेक्ट्रिक स्ट्रीट कार, सोलर कूलर, सोलर पॉवर्ड रेफ्रिजरेटर आदि कई उल्लेखनीय अविष्कारों को इस आयोजन में प्रदर्शित किया गया था। दरअसल आम नागरिकों के जीवन को आसान करना इनोवेशन की मुख्य चुनौती है। एक छोटी सी सोच मानव जीवन को आसान करने में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है। मुझे सीवी रमन रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर के इनोवेशन कार्निवल में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। अंत में कहूगा कि महानिदेशक तकनीकीद्, डॉ. भरत राज सिंह, संस्थान में किये जा रहे इनोवेशन्स के मुख्य प्रणेता हैं। डॉ सिंह द्वारा प्राणिक ऊर्जा, चिकित्सीय उपचार, एक पारम्परिक चिकित्सा पद्धति विषय पर लिखित पुस्तक का अनावरण करने का मुझे सुअवसर भी मिला।

प्रोफ. पीके मिश्रा कुलपति एकेटीयू ने इस प्रकार के आयोजनों को विश्व विद्यालय स्तर पर कराने व पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया तथा डॉ. हेमन्त थाकरे ने स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेजए लखनऊ को नैक में लाने की शुभकमानाएं दीं। उक्त अवसर पर एसएमएस के निदेशक प्रोफ मनोज मेहरोत्रा, मुख्य महाप्रनंधक, डा. जगदीश सिह व सह.निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र सिह, तथा डीन छात्र कल्याण प्रबंधन व इंजीनियरिंग आदि मौजूद रहे और छात्रों व कार्निवाल से सम्बद्ध अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button